Small Business Idea : रेलवे टिकट एजेंट बनकर कमाएं प्रतिमाह 100000 रूपये | जाने कैसे बने Railway Ticket Agent

Railway Ticket Agent Business Idea : क्या आप कम लागत लगाकर मोटी रकम कमाना चाहते हैं अगर हां तो आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हम आपको इसमें एक ऐसे Business Idea in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप की लागत बिल्कुल कम होगी लेकिन फायदा बहुत ज्यादा होगा तो आइए बताते हैं इस New Business Idea के बारे में |

आज का जो बिजनेस आइडिया बताने जा रहा हूं वह है Railway Ticket Agent Business Idea जी हां अगर आप रेलवे टिकट एजेंट बनते हैं तो प्रतिमाह अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं जैसा कि आप जानते हैं जब भी आप ट्रेन से सफर करने जाते हैं तो रेलवे स्टेशन पर बुकिंग काउंटर के अलावा बाहर रेलवे टिकट काउंटर भी होते हैं जहाँ लोग Train Ticket Agent बनकर टिकट बनाते हैं और फिर यात्री को देते हैं अगर आप भी ऐसा करते हैं तो लाखों की कमाई कर सकते हैं | रेलवे एजेंट बनने के लिए आप को क्या करना पड़ेगा इसके लिए नीचे मैंने बताया है

railway ticket agent business idea
Railway Ticket Agent Kaise Bane

Railway Ticket Agent कैसे बनें

  • रेलवे टिकट एजेंट बनने के लिए आपको IRCTC की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • वहां पर आपको Railway Ticket Agent Registration करना होगा
  • जिसमें आपसे दुकान का नाम, आपका नाम, पैन कार्ड, आधार कार्ड और भी कई जानकारियां मांगी जाएंगी जिन्हें अपलोड करें और वेरीफाई करें
  • जैसे ही आपका Railway Ticket Agent Login Id और Password मिल जाता है उसके बाद आप Railway Ticket Online Booking कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
  • रेलवे टिकट एजेंट बनने के बाद आप जनरल टिकट और कंफर्म स्लीपर टिकट, एसी टिकट बुक कर सकते हैं
  • अगर आप प्रतिदिन 1000 टिकट निकालते हैं और प्रति टिकट ₹5 आपकी कमाई होती है तो प्रतिदिन ₹5000 और महीने का ₹150000 कमाया जा सकता है |
  • अगर सब खर्चा निकाल दिया जाए तो ₹100000 आसानी से बचाए जा सकते हैं
  • आपको हमारा यह बिजनेस आईडिया कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताइएगा |

Railway Ticket Agent के लिए आवश्यक चीजें

इस Railway Ticket Agent Business को शुरू करने के लिए आपको कुछ चीजों की आवश्यकता पड़ेगी जैसे कि

  • एक कंप्यूटर
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • प्रिंटर
  • कंप्यूटर का ज्ञान ( अगर नहीं है तो सीख सकते हैं )

Railway Ticket Agent खोलने के लिए लोन कहाँ से लें ?

अगर आप Railway Ticket Booking Counter Open करना चाहते हैं लेकिन आपके पास पैसा नहीं है तो आप केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही MUDRA Yojana के माध्यम से Loan प्राप्त कर सकते हैं और अपना Railway Ticket Business खोल सकते हैं |

Leave a Comment