Relationship Tips : यदि आपके रिश्ते में भी आ रही है ये परेशानियां तो उसे और न बढ़ने दे उससे पहले अपने पार्टनर को कहे टाटा बाय-बाय

Relationship Tips : एक रिलेशनशिप में प्यार और तकरार दोनो ही संभव है। परन्तु जब एक रिलेशनशिप में केवल तकरार ही बनी रहती है तब इसे समझकर या अपने रिलेशनशिप में महसूस करके इन चिह्नों को सही समय पर पहचानकर आप गलत रिश्ते में फंसने से बच सकते हैं । जानिए कि कौन सी बातें समझाती हैं कि अब रिश्ते को टाटा बाय-बाय कहने का समय आ गया है।

Relationship Tips
Relationship Tips

संकेत की अब रिश्ता छोड़ने का समय हो गया है

रिश्ते में कोई भी यह सोचकर नहीं आता कि क्या वह अपने साथी से कभी अलग होने का फैसला करेंगा? हालांकि कई बार रिश्तों में एक समय ऐसा आता है जब अलग होना या संबंध तोड़ना बेहतर होता है।

वास्तव में जब आप किसी नए संबंध में प्रवेश करते हैं तो सब कुछ अच्छा लगता है लेकिन समय के साथ यह रिश्ता एक भार के समान महसूस होने लगता है।इस परिस्थिति में एक रिश्ते को भार के रूप में उठाने की बजाय यह बेहतर होता है कि आप उस रिश्ते को छोड़कर आगे बढ़ें।

इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जिन्हें पहचानकर आप गलत रिश्ते में फंसे रहने से बच सकते हैं

रिश्ते में अविश्वास की परिस्थिति आने पर

जब आपका पार्टनर आप पर विश्वास नहीं करता है और आपको शक की निगाहों से देखता है तो आपका उस रिश्ते में रहकर दम घुटने जैसा फील हो सकता है। ऐसे में यह समझना महत्वपूर्ण है कि यह रिश्ता आपके लिए एक बोझ बन चुका है। इस स्थिति में रिश्ते को तोड़ने में ही भलाई हो सकती है।

हर छोटी-छोटी बात पर बहस होने पर

जब हर बात पर झगड़े होने लगें और जब आपका पार्टनर आपसे हर छोटे-छोटे विषय पर लड़ाई करने की कोशिश करे तो समझ लें कि आपका रिश्ता टूटने की कगार पर है। इस स्थिति में रिश्ते को तोड़ने में ही भलाई हो सकती है।

जब Self respect खत्म होने लगे

जब आपकी सेल्फ रिस्पेक्ट हानि होने लगे और जब आपका पार्टनर आपको हर छोटी-छोटी बातों पर नीचा दिखाने की कोशिश करे अपने आपको आपसे ऊंचा समझे और अपने फैसले आप पर थोपने लगे तो समझ लें कि इस रिश्ते में कुछ भी नहीं बचा है। इस स्थिति में रिश्ते को तोड़ने में ही भलाई हो सकती है।