Business Idea in Hindi : क्या आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश मे हैं तो अब आपको कहीं नौकरी करने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आपको एक ऐसा बिज़नेस आईडिया देने वाला हूँ जिससे आप अपने घर से ही काम करके हर महीने लाखों रूपये बचा सकते हैं | इसलिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़े और अगर आपको पसंद आये तो इस अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें |
सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें व्यक्ति ज्यादा पढ़ा नहीं है तब भी चल जायेगा | तो अब आपको बताते हैं कि बिजनेस क्या है जिससे आप अपने मकान या किराए के मकान में खोल सकते हैं | इन दिनों मार्केट में ट्रेंड चल रहा है लाइब्रेरी ( Library Business Hindi ) का जहाँ पर पढ़ने वाले छात्र या छात्रा जाते हैं और उसके लिए प्रतिमाह 1000 से 1500 रूपये तक पेय करते हैं |

अगर आप इस Library Business को खोलना चाहते हैं तो आप कम लागत में अच्छी कमाई कर सकते हैं | इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होगी इसकी जानकरी नीचे दी गई है और कितना प्रॉफिट होगा इसकी भी जानकरी दी गई है |
Business Library खोलने के लिए आवश्यक चीजें
- सबसे पहले आपको एक बड़ा हॉल की जरुरत पड़ेगी जिसमे 50 स्टूडेंट बैठ सकें |
- अब आपको 50 सीटर लाइब्रेरी के लिए फर्नीचर बनवाना पड़ेगा
- जितने छात्र होंगे उतनी कुर्सी खरीदना पड़ेगा ( आरामदायक )
- हॉल में 2 टन का एक AC लगाना पड़ेगा
- साथ में कुछ पंखे
Library Business खोलने का खर्च
अगर आपने ऊपर बताये गए आवश्यकता वाली सामानों को पढ़ लिया है तो अब ये भी जान लेते हैं कि इस बिजनेस शुरू करने में लगभग 50 सीटर लाइब्रेरी के लिए 2 से 3 लाख का खर्च आएगा | अब आइये जानते हैं कि प्रतिमाह कितनी कमाई हो सकती है |
लाइब्रेरी बिजनेस से प्रतिमाह कमाई
अगर आपने 50 सीटर लाइब्रेरी बनवाया है अगर सभी छात्रों से 1400 रूपये लेते हैं तो आपके पास महीने के अंत में कुल 70000 रूपये आ जायेंगे जिसमे से अगर आप 20000 रूपये हॉल का रेंट और 5000 रूपये बिजली बिल और 5000 रूपये अन्य छोटे खर्चों में जैसे फ़िल्टर वाटर इत्यादि तो भी आपके पास महीने के अंत में 40000 रूपये शुद्ध बचेंगे |