Business Idea : टेंट हाउस बिजनेस से कमाएं प्रतिवर्ष 1000000 रूपये | लागत सिर्फ एक बार फायदा जिंदगी भर | Tent House Business

Tent House Business Idea : इस समय सभी लोग महंगाई से परेशान हैं और साथ ही बेरोजगारी से भी | दिन प्रतिदिन भारत में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है जिससे परेशान होकर लोग कोई Business idea Hindi सर्च कर रहे हैं | आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको आप अपने गांव में भी कर सकते हैं और प्रति वर्ष 10 लाख रूपये बचा सकते हैं |

tent house business hindi
Tent House Business Earning

Tent House Business Idea in Hindi

वर्तमान में जब कोई भी त्यौहार हो या शादी या कोई अन्य तब सभी लोग अपने घर पर टेंट जरूर लगवाते हैं जिसके लिए वो किसी टेंट हाउस को बुक करते हैं जिसके लिए वे अच्छी खासी रकम देते हैं | अगर आप ये Tent House Business खोल लेते हैं तो आप सिर्फ एक बार लागत लगाकर जिंदगी भर कमाई कर सकते हैं | आज हम अपने इस आर्टिकल में Tent House Business in Hindi के बारे में बताएंगे कि कैसे शुरू करें टेंट हाउस का बिजनेस और कितनी कमाई हो सकती है |

आज कल अगर किसी छोटे भी समारोह में टेंट हाउस लगता है लगभग 20000 रूपये लग जाते हैं | अब आप सोचिये अगर किसी शादी में टेंट बुक होता है तो लगभग 50 से 60 हजार का खर्च आता है और अगर शादी में ज्यादा डेरोकेशन करना है तो 1 लाख तक खर्च पहुँच जाता है |

Tent House बिजनेस से कितनी कमाई हो सकती है

अब अगर आप अपने घर पर ही एक टेंट हाउस खोल लेते हैं और प्रति वर्ष 60 लगन बुक करते हैं तो 50 हजार के रेट से 30 लाख की कमाई होगी | अगर इसमें से लेबर खर्च और कुछ सामान के खर्च को हटा दें तो लगभग 10 से 20 लाख रूपये आराम से बच जायेंगे | लेकिन शुरआत में आपको लगभग 15 से 20 लाख का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा |

टेंट हाउस बिजनेस के लिए Loan कहाँ से लें

अगर आपके पास इतना धन नहीं है तो आप भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही Mudra Yojana के तहत 10 लाख का लोन प्राप्त कर सकते हैं | अगर आपके मन में अभी भी कोई प्रश्न है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

Leave a Comment